आलस्य का त्याग करे और इन प्रश्नो को ध्यान पूर्वक पड़े

new-gk-question-for-ssc-exam-in-hindi

प्रतियोगी परीक्षा के लिए नए विशेष प्रश्नोत्तर एक बार जरूर पूरी जानकारी पड़े ताकि आगामी परीक्षा में पूछे जाने पर आप बिना किसी परेशानी के फटाफट उत्तर दे सके। तो चलिए दोस्तों आलस्य का त्याग करे और इन प्रश्नो को ध्यान पूर्वक पूरा पड़े -  

1. इंटरनेट के आविष्कारक कौन थे - विंट सर्फ
2. राइट ब्रदर्स को किसका आविष्कारक माना जाता है ! - हवाई जहाज
3. चश्मा का आविष्कारक किस देश का था ! - अमेरिका
4. लेज़र प्रिंटर के आविष्कारक का नाम बताए। - गैरी स्टार्कवेदर
5. तेलशोधन में विश्व का कौन-सा देश अग्रणी है - संयुक्त राज्य अमेरिका
6. एक्स-रे के खोज किस प्रसिद्ध वैज्ञानिकने की थी - विलहम कॉनरैड रॉन्टजन

7. जीव विज्ञान के जनक कौन थे - अरस्तु
8. बैरोमीटर के आविष्कारक कौन हैं ! - इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली
9. डायनेमाइट के आविष्कारक कौन हैं ! - अल्फ्रेड नोबेल
10. कैल्शियम की खोज किसने की थी? - सर हम्फ्री डैवी
11. आर्युवेदके जनक कौन है ! - चरक
12. टीकाकरण के जनक कौन है ! - एडवर्ड जेनर
13. चेचक के टीके के आविष्कारक कौन थे - एडवर्ड जेनर
14. पेनिसिलिन के आविष्कारक कौन थे - सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
15. टेलीफोन के आविष्कारक कौन थे - ग्राहम बेल


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद्