Biology के टॉप 200 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF में फ्री Download करे

Contents
Premium Version:Developer Plan$9.95
Remove Footer Credits One Time Payment Use For Customers 12 Months of Premium Support Future Template Updates
Buy Now
Free Download Get this template for FREE with giving proper credits to us, no support included. Learn More

एसएससी की परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा

 में जीव विज्ञान Biology से related सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर पूछ लिए जाते है। इसलिए आज हम आपके लिए जीव विज्ञान Biology से जुड़े बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer जो की परीक्षा में बार-बार पूछे गए है, उन सभी प्रश्नो को Collection कर आपके लिए PDF Book में पोस्ट किये है। आप इस Biology जी.के. की PDF Book से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान को आसानी से याद कर सकते है। एवं आगामी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।  

क्योंकि इस PDF Book में अब तक पिछली

 प्रतियोगी परीक्षा में Biology से सम्बंधित प्रश्नो को इस PDF में सम्मिलित किया गया है। इसलिए आप इस Book को Download कर लीजिये और
 अपनी आने वाली एसएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की



 तैयारी कीजिये। बस हमारी यही कामना है की


 आप सभी Students के सरकारी नौकरी के सपने जरूर पुरे हुए और उसके लिए आप दिल लगाकर पढ़ाई करे। आपको सफलता जरूर मिलेगी ये हमारा वादा है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है पढ़ाई करना -

इस Biology PDF Book में क्या क्या है आप निचे दिए गए चित्र के मध्यम से समझ सकते है। ये चित्र एक उदहारण है देखिये - .

 ये पोस्ट भी पड़े ;- कंप्यूटर के टॉप 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF में फ्री डाउनलोड करे
ये पोस्ट भी पड़े ;- Chemistry के टॉप 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर PDF में फ्री डाउनलोड करे 

Biology की जी.के. PDF Book 3mb की है एवं इस बुक के पेज सँख्या 10 है। इस Book को Download करना बहुत ही आसान है, आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। साथ ही अगर दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आये तो, कृपया कर इस पोस्ट को शेयर भी करे अपने सभी साथी गणो के साथ और साथ में मिलकर पढ़ाई करे।
Info About PDF
  • Topic: Biology
  • Language: Hindi
  • Format: PDF
  • Size: 500 Kb
जीव विज्ञान (Biology) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर: PDF डाउनलोड करें
दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

IAS बनने का ख्वाब कैसे पूरा होगा? जब तुम्हारा हर जरूरी काम अधूरा होगा।

इस परीक्षा के बारे में शुरू में ही जान लें कि ""ये राह नही आसां बस इतना समझ लीजिये। 
"इक आग का दरिया है और डूब कर जाना है। ""
यदि कलेक्टर बनने का ख्वाब देख रहे हो तो एक बार फिर सोंच लो। कहीं ऐसा न हो कि आधे रास्ते पहुंच कर पछताना पडे कि यार कहां आकर फंस गए?

मेहनत करके रात दिन एक कर दिया। सारे सब्जेक्ट रट लिया हैं। सैकड़ों बार तो इन किताबों और पत्रिकाओं को पढ चुके हैं। अच्छी कोचिंग भी कर लिया है खूब अभ्यास भी करते हैं। अब और क्या करें सफलता पाने के लिए। आपके मन में बार बार इस तरह के निराशाजनक विचार पैदा होंगें। बार बार मन में विचार उठेंगे कि बड़े बड़े धुरंधरों का सेलेक्शन जब नही हो रहा है तो फिर हम किस खेत की मूली हैं।

आपको इस तरह के निराशाजनक विचारों से लगातार खुद को मुक्त करते रहना होगा। खुद को साबित करने के लिए हर क्षण आत्मविश्वास धैर्य, दृढ़ता और समर्पण की डोर कस कर पकड़े रहना होगा। 
.
"" एकला चलो रे "" तथा "" चरैवेति - चरैवेति ""का सूत्र ध्यान रखना होगा। अपने कान में खुद के द्वारा मंत्र फूकते रहना होगा कि मै कर लूँगा। हां मैं कर लूँगा।

""Yes, If I Can Dream It I Can do It. "" हां मैं करके दम लूंगा।

यह मेरा संकल्प हैं। कलेक्टर मुझे बनना है किसी और को नही। नही, मै खुद को एक मजाक बनने नही दूंगा। हां मैं अपने लिए एक स्थान बना कर दम लूंगा। मै इसके लिए तन मन धन सब एक कर दूंगा।

मै खुद को भीड़ में नही खोने दूंगा। यही मेरा इश्क है। यही मेरा जुनून है। मै ख्वाब को हकीकत में बदल कर ही रूकूंगा। यह मै और मेरा खुदा जानता है कि मैने ईमानदारी से मेहनत की है। मैने अपनी दिशा नही छोडी। यदि किया गया परिश्रम व्यर्थ नही जाता तो मुझे मेरी मंजिल जरूर मिलेगी। भगवान के घर देर हो सकती है लेकिन अंधेर नही है। इसी तरह खुद को बुलंद, बेबाक, और बहादुर बनाना होगा। इस बात को सदैव ध्यान रखना -

""खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले। खुदा बंदे से खुद पूंछे बता तेरी रजा क्या है। "" 
.
जब सच्चे मन से पढ़ाई करोगे तो वह एक तपस्या बन जाती है। उसमें खुदाई अंदाज पैदा हो जाता है। ईश्वर खुद तुम्हारी मदद के लिए हाजिर हो जाता है। लेकिन बहुत कम अभ्यर्थी खुद को इस लेवल तक पहुंचा पाते हैं। कहना आसान है करना मुश्किल। आप खुद सोंचो अब तक आपने जो भी सोंचा उसमें से कितना कर पाए? इसी से आगे का अंदाजा लगा लो। 
काका कलाम कहते हैं कि - - ""सपने वो नही होते जो आप सोने के समय देखते हैं। सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीँ देते। जिन्दगी को बदलने की कोशिश मत करो। आदतें बदल लो जिन्दगी खुद ही बदल जाएंगी। ""

तुम्हारी बुरी आदतें तुम्हारी सबसे बड़ी दुश्मन है। आदतें धीरे-धीरे बनती है और धीरे-धीरे ही सुधरती है। तुरंत नही। तो क्या तुम अपनी आदतें बदल पाओगे। सोंच लो यह आसान काम नहीं है। लेकिन यदि बदल पाए तो कलेक्टर बनने से कोई रोक नही सकता। कलेक्टरी की तैयारी कोई बुरा काम नही है। वे हौसले वाले लोग होते हैं जो यह काम करते हैं लेकिन आजकल यह फैशन भी हो गया है। कोई पूछता है कि - बेटा क्या कर रहे हो? बताने में अच्छा लगता है कि आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। समाज में अपना प्रभाव जमाने के लिए भी गार्जियन जबर्दस्ती महंगी कोचिंग करने और चार - पांच साल पढने का जुगाड़ कर देते हैं। आखिर बेटे की तैयारी से समाज में उनका जलवा आज तो हो ही जाता है। कल क्या होगा देखा जाएगा। 
.
दोस्तों यदि ऐसे बाहरी प्रभावों के झांसे में आकर कलेक्टरी की तैयारी करना शुरू करोगे तो मुंह की खानी तय है। न घर के रहोगे न घाट के। फिर तुम पर तंज कसे जाएंगे। आलोचना की जाएगी। मजाक बनाया जाएगा। तैयारी के दौरान भी नकारात्मक और उदासीन दुनिया के खुदा जीना हराम कर देते हैं। बेमतलब ही बोलते हैं कि - बहुत हवा में उड रहे हैं देखते हैं कलेक्टर बन पाते हैं कि नही।

तुम्हारे सामने प्रशंसा करेंगे कि भाई बहुत बड़ा काम कर रहे हो। करो हमारी दुआएं तुम्हारे साथ हैं लेकिन पीठ पीछे चुगली करेंगे कि बेटा अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे। सारी अवकात समझ में आ जाएगी। तुम पी टी परीक्षा पास कर लोगे और तुम्हारा दोस्त फेल हो जाएगा तो तुम्हारी बुराई शुरू कर देगा। अपनी कमियों का मूल्यांकन नही करेगा। सुधार नही करेगा।

अधिकांश अभ्यर्थी ऐसे ही होते हैं। हर शहर में आप यह देख सकते हैं। तो यदि कलेक्टर बनने का सच में जुनून है तो हम कुछ बातें बता रहे हैं उन्हें फालो करो। सिर्फ पोस्ट पढने से कुछ नही होगा। उपदेश देना आसान है और करना मुश्किल। तो आपको करना है सिर्फ़ सोंचना नही है - - 
*********
(1.) सबसे पहला काम हकीकत जान लो तब तैयारी शुरू करो । हकीकत जानने के लिए एकेडमी के पोस्ट पढते रहो 100 पोस्ट का टारगेट पूरा होने तक इस मामले में कुशल हो जाओगे । सब बात समझ में आ जाएगी ।

( 2.) अपनी खुद की रूचि हो तभी तैयारी शुरू करो । क्योंकि कठिन पढ़ाई आपको करना है किसी और को नहीं। देखा - देखी नहीँ । नकल करके नही अक्ल लगा कर।

( 3.) किसी कोचिंग, रिश्तेदारों या स्कूल टीचर के सतही सुझावों में मत फंस जाना। हम इसलिए आगाह कर रहे हैं कि कल आप असफलता के अवसाद में डूब न जाएँ क्योंकि प्रायः 100 में से 98 फेल ही होते हैं।

( 4.) कमजोर विषयों की तैयारी हेतु हर प्रयास करने के लिए सदैव तैयार रहना होगा । चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े ।

( 5.) तैयारी का शार्टकट नही अपनाएँगें बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ तीनों चरणों की तैयारी करेंगे । अपने अनुभव और समझ के आधार पर ।

(6.) अब से आगे जो भी निर्णय लेंगे तर्क, तथ्य और विश्लेषण के आधार पर लेंगे । चाहे निर्णय छोटा हो या बड़ा । क्योंकि सही समय पर सही निर्णय करना कलेक्टर का सबसे प्रमुख गुण होता है ।

(7.) कलेक्टर बनने के लिए जो भी आदतें जरूरी है उन्हें अपनाएंगे । और लगातार सीखने के लिए तैयार रहेगें ।

(8.) ज्ञान का घमंड नहीं करेंगे । और थोथे प्रदर्शन से बचेंगे । हर जगह पर सही तरीके से खुद को प्रस्तुत करेंगे ।

(9.) व्यवहार में शालीनता और लचीलापन रखेंगे । थोड़ी सी गंभीरता भी रखेंगे । विवेकानंद ने कहा था कि ""Courtesy cost nothing but buys everything. ""

(10.) किसी से बेवजह तुलना नही करेंगे । पहले दिन से ही तैयारी सही दिशा में करेंगे । जो भी पढेंगे टाइम टेबल और सिलेबस के अनुसार पढेंगे । बेकार की किताबों से दूर रहेंगे ।

(11.) यदि गलती किया है तो रोने के बजाए । गलतियों की लिस्ट बनाएंगे और उन्हें दूर करने तथा दुहराने से बचेंगे । कहा भी गया है कि - - "" जब तक तुम गलतियों को दुहराओगे । असफलता भी खुद को दोहरायेगी । ""

( 12.) और अंत में बता दूं कि - हार नही मानोगे कभी भी नही । जब तक कि कलेक्टर बन न जाओ । चाहे कितना भी दुख क्यों न हो । सब कुछ सह लो लेकिन रूकना नही है । क्योंकि तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए सारा आकाश है ।

""दुख शोक जो कुछ आ पडे धैर्य पूर्वक सब सहो । होगी सफलता क्यों नहीं । कर्तब्य पथ पर दृढ़ रहो। ""

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

Tina Dabi ने बताया IAS की परीक्षा में पास होने का तरीका



आप एक घने जंगल से होकर गुजर रहे है, अचानक शेर की दहाड़ सुनाई देती है। आप यह कहने का साहस जुटा सकते हो कि आज मूड नहीं है इसलिए नहीं दौडूगा। आपको तैरना नहीं आता और आप पानी में डूब रहे हैं, तो आप यह कहने का साहस कर सकते है कि" बचाओ बचाओ " चिल्लाने का मूड नहीं है क्या आप बत्रा धाम घूमने के लिए मूड की इजाज़त लेते हो?


क्या आप शुक्रवार को हिट मूवी का first show देखने के लिए मूड का सहारा लेते हो? क्या आप अपनी गर्ल फ्रेंड से बात करने के लिए मूड का सहारा लेते हो नहीं ना तो फिर पढ़ाई में हर बार मूड की हेल्प क्यों? 


आप कोशिश कर देख लीजिए जब भी आप अपने मूड से पूछेंगे, तो कम से कम आधे दिन आपका मन कहेंगा पढ़ने का मन नहीं है, जो असफलता की नींव तैयार करने में मदद करेगा, इसलिए कभी जरूरी काम के लिए मूड की तबीयत ना पूछें।

मैंने कई छात्रों से सुना है ,मैं IAS बनना तो चाहता हूँ, पर पढ़ने में मन नहीं लगता क्या करूँ अगर आपने आईएएस बनने का संकल्प किया है तो इसका मतलब तो यह हुआ ना आपने सबसे कठिन कामों को करने का फैसला किया है।

दोस्तों जैसे मन्दिर में पूजा -पाठ करने के लिए पुजारी कभी मूड का सहारा नहीं लेते, शीत ऋतु में बर्फ जैसे ठंडे पानी में सूर्योदय से पहले नहाकर बैठ जाता है, वह यह काम साल के 365 दिन बिना मूड का सहारा लिए हर रोज़ करता है, उसी तरह आपको बिना बहाना बनाएँ अपने काम को लगन से हर रोज़ करना ही करना है।

इसलिए मित्रों जो काम जरूरी है, उसके लिए मूड का सवाल भी पैदा नहीं होता। मूड के आज से ही दास नहीं मालिक बन जाईये फिर देखिए आपकी मंसूरी की राह कितनी सुगम तथा आसान हो जाती हैं .

दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

महत्त्वपूर्ण GK : रेलवे, एसएससी, पुलिस और अन्य परीक्षाओं के लिए


यहाँ हम आपको लगातार ऐसे तथ्य उपलब्ध करा रहे हैं जिनकी प्रैक्टिस कर आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यहाँ GK से जुड़े 100 तथ्य दिए जा रहे हैं, इनका आप अभ्यास कर सकते हैं-
  1. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई? – अप्रैल, 1951
  2. यदि कोई पंचायत भंग की जाती है तो चुनाव कितने समय में कराने होंगे?- 6 महीने 
  3. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या है? – इण्डिया विजन-2020
  4. नोबेल पुरस्कार विजेता प्रथम एशियाई का नाम बताएं- रविन्द्र नाथ ठाकुर
  5. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है? – डाॅ. मनमोहन सिंह
  6. विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय कौन सा है?-लीवरै, पेरिस
  7. भारत में ज्ञानपीठ पुरस्कार जितने वाली प्रथम महिला कौन थीं?- आशापूर्णा देवी
  8. विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है?- टुवालु 
  9. दुनिया का सबसे ऊँचा झरना ‘एंजेल फाल्स’ किस देश में स्थित है?- वेनेजुएला 
  10. इलेक्ट्रोनिक जेनेरेटर का आविष्कार किसने किया?-माइकल फैराडे
  11. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प क्या है? –ब्रम्ह कमल
  12. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था? – गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना
  13. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है? – कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
  14. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है? – अवस्थापन विकास
  15. किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं? – मध्य प्रदेश
  16. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है? – प्राथमिक घाटा
  17. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी? – कृषि
  18. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है? – भारतीय रेलवे
  19. बजट घाटा का क्या अर्थ है? – कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अन्तर
  20. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा? – अवमूल्यन
  21. स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन किस रूप में मनाया जाता है?- राष्ट्रिय युवा दिवस 
  22. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या है? – प्रच्छन्न
  23. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है? – चावल
  24. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है? – विनिर्माण क्षेत्र
  25. पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किस योजना को माना जाता है? – तृतीय
  26. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? – प्रधानमन्त्री
  27. भारत कलाभवन संग्रहालय कहाँ स्थित है? -वाराणसी
  28. भारत में मुख्य निर्वाचय अधिकारी बन्ने वाली प्रथम महिला थी? – वी. एस. रमादेवी
  29. भारत में सबसे घना वन है? – सुन्दरवन 
  30. बी2बी का विस्तार क्या है ?- बिज़नेस टू बिज़नेस
  31. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द हमारे तारामंडल के आकार को सही-सही प्रदर्शित करता है ?– सर्पिलकार
  32. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते निर्धारित करने का क्या आधार है? – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
  33. किस अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच क्या सम्बन्ध होता है? – प्रतिलोम
  34. अण्डा उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? – तीसरा
  35. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः दिखायी किस क्षेत्र में दिखाई देती है? – कृषि क्षेत्र
  36. भारत में सबसे पहले मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला राज्य कौन–सा है? – मध्य प्रदेश
  37. देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली सर्वोच्च संस्था कौन–सी है? – नाबार्ड
  38. राष्ट्रीय आय की गणना का आधारवर्ष क्या है? – 1999-2000
  39. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? – गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
  40. योजना आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण न प्राप्त करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है? – 2100 कैलोरी
  41. भारत में सबसे पहले किसने राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था? – दादाभाई नौरोजी
  42. भारत में राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या कितनी है? – 4
  43. भारत में सिचाई का सर्वप्रथम स्रोत क्या है? – कुआँ व नलकूप
  44. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है? – ब्याज की कम दर
  45. किस योजना के दौरान भारत में हरित क्रान्ति का आगमन हुआ? – योजनावकाश काल
  46. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
  47. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है? – आन्ध्र प्रदेश
  48. तुलसीदास का वह ग्रंथ कौन-सा है, जिसमें ज्योतिष का वर्णन किया गया है? -रामाज्ञा प्रश्नावली
  49. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है? -मलिक मुहम्मद जायसी
  50. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? -क्रिप्स योजना
  51. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी? -नरगिस दत्त
  52. निम्न में किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया? -कैबिनेट मिशन योजना
  53. यह राज्य बिना इंजेक्शन हेपेटाइटिस-सी के रोगियों का इलाज करने वाला भारत का पहला राज्य बना है – हरियाणा
  54. इस राज्य के तंजावुर जिले में 600 साल पुराने एक मंदिर में की गयी खुदाई में ‘पंचलोहा’ से बनी 14 प्रतिमाएं मिली हैं – तमिलनाडु
  55. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन की है ? – उत्तरी रेलवे की
  56. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? – कोलकाता
  57. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? – जॉर्ज स्टीफेंसन
  58. भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ है? – बेंगलोर में
  59. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? – 1853
  60. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है? – कन्या कुमारी
  61. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? – 1950
  62. किसमें नाइट्रोजन पाया जाता है? – प्रोटीन
  63. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है? – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
  64. लाल कमल का फूल हरे प्रकाश में देखने पर दिखाई देगा? – काला
  65. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ? – 1905 में
  66. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? – 1950
  67. ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है? – 1.676 मीटर
  68. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी? – 34 किमी
  69. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है? – डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
  70. जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? – 1991 में
  71. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है? – पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
  72. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? –गोरखपुर में
  73. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है? – मैत्री एक्सप्रेस
  74. मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन सा रंग होता है? –पीला
  75. 22 विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजिन, जो अभी भी चालू हालत में है, कौन सी है? – फेयरी क्वीन (Fairy Queen), भारत मे
  76. भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है? – चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
  77. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है? – बरोडा में
  78. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है? – चौथा
  79. भारतीय रेलवे का सर्वाधिक रेलगाडि़यां चलाने वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?- कानपुर (प्रतिदिन 300 गाडि़यों का परिचालन, सबसे अधिक 48 डायमण्‍ड रेल क्रॉसिंग)
  80. भारत में सबसे लम्‍बे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – श्रीवेंकटनरसिंहाराजुवारिपेटा (दक्षिण रेलवे)
  81. भारत में समुद्रतल से सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – घूम (दार्जिजिंग हिमालयन रेलवे में, 2258 मी0 ऊँचाई पर)
  82. भारत में ब्रॉडगेज पर सबसे ऊँचा स्‍टेशन कौन सा है? – काजीगुण्‍ड (कश्‍मीर में, 1722 मी0)
  83. भारत में किन दो रेलवे स्‍टेशनों के बीच सर्वाधिक रेलवे लाइने हैं? – मुम्‍बई में बान्‍द्रा और अन्‍धेरी के बीच (सात समान्‍तर लाइनें)
  84. भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?  – दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे में झारसूगूडा के पास ‘इब’ स्‍टेशन तथा गुजरात में आनन्‍द-गोधरा के बीच ‘ओड’ स्‍टेशन
  85. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? – बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
  86. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था? – जॉन मथाई
  87. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है? – राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation)
  88. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है? – मुम्बई
  89. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है? – मानव पूँजी
  90. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 1000 स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या (लिगानुपात) क्या है? – 943
  91. किसी वस्तु पर ‘इकोमार्क’ चिन्ह दर्शाता है कि यह किस दृष्टि से अनुकूल उत्पाद है? – पर्यावरण 
  92. नेत्रदान में नेत्र केकिस भाग का दान किया जाता है? -कार्निया का
  93. अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है? – नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है
  94. पादपो में जल के परिवहन का कार्य कौन करता है? – जाइलम
  95. मियादी बुखार (Typhoid) में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है? -आंते
  96. सर्पदंश से शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है? – तांत्रिक तन्त्र
  97. पीतल किसकी मिश्र धातु है? – तांबा + जस्ता
  98. मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल निर्धारण करने में किया जाता है? – विमान
  99. बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है? – प्रकाश
  100. ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है? – तमिलनाडु
दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

IAS Topper सौम्या पांडे ने बिना कोचिंग, कैसे IAS में टॉप किया? देखें उनकी कॉपी


IAS की परीक्षा अपने आप में किसी हिमालय सरीखी चुनौती से कम नहीं है। जब तक कोई हिमालय पर चढ़ नहीं लेता उसे हिमालय दुनिया की सबसे कठिन चुनौती लगती है। लेकिन जो इस चुनौती से पार पा लेता है उसके लिए ये बाएं हाथ का खेल बन जाता है। ठीक इसी तरह से IAS का किला फतह करना भी बड़ी चुनौती है, लेकिन जब कोई एक बार इसमें सफल हो जाता है तो उसे ये परीक्षा बेहद आसान लगने लगती है।

IAS की तैयार के दौरान छात्रों के मन में एक सवाल सबसे ज्यादा चलता है कि निबंध की तैयारी वो कैसे करें? निबंध को लेकर जो सवाल सबसे ज्यादा टेंशन का सबब बनता है उसमें हैं…
  1. निबंध की शुरुआत कैसे करें?
  2. निबंध में कोटेशन दें की ना दें?
  3. अगर निबंध में कोटेशन दे तो कहां दे?
  4. निबंध में डायग्राम का प्रयोग करें की ना करें?
  5. अगर निबंध में डायग्राम बनाएं तो कहां बनाएं, कितना बनाएं?
  6. निबंध लिखने से पहले रफ वर्क करें, कितनी देर तक करें, रफ वर्क में क्या-क्या प्वाइंटर बनाएं?
अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो 2016 की IAS Topper सौम्या पांडे (SAUMYA PANDEY RANK-4) की निबंध की वो कॉपी जरुर देखिए जो उन्होंने VISION IAS कोचिंग में टेस्ट सीरिज के दौरान लिखा था। इस कॉपी को देखने के बाद आपको आसानी से इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि आप निबंध की तैयारी कैसे करें?
IAS TOPPER SAUMYA PANDEY की निबंध की कॉपी देखने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

DOWNLOAD ESSAY: BOOKLET-01

यूपीएससी परीक्षा 2014-15 में उत्तर प्रदेश के मेरठ के निशांत जैन हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वालों में अव्वल रहे। वरीयता सूची में उनका 13वां स्थान है। इतनी बड़ी सफलता निशांत ने आखिर कैसे पाई, जानिए उन्हीं की जुबानी।
दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

इस लड़की से आई.ए.एस के इंटरव्यू में पूछा गया था ये सवाल, जिसपर लड़की ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे शरीर...

ये तो हम सभी जानते हैं की जितनी ही उच्च पद वाली नौकरियां होती है उनके उतने ही कठिन परीक्षायें भी ली जाती हैं ताकि सही और कुशल व्यक्ति का चयन हो सके और अगर आपने भी किसी अच्छी नौकरी की परीक्षा दी होगी तो आपको पता ही होगा की किसी अच्छी नौकरी या किसी उच्च पद पर चयन के लिए इंटरव्यू प्रणाली क्यों अपनाई जाती हैं और इसका कारण यह हैं की किसी भी इन्सान की बुद्धिमत्ता और उसकी तर्कशक्ति को परखने का सबसे अच्छा उपाय सिर्फ सवाल जवाब ही हो सकते हैं ।

आप सभी ये बात जानते हैं की ये सवाल जवाब का सिलसिला आज का नहीं है आपको याद होगा बचपन में जब आप छोटे थे तब भी आपकी टीचर आपसे प्रश्न पूछा करती थी और आप भी कई बार दोस्तों से पहेलियाँ पूछते रहे होंगे और स्चूले में तो इन्ही पहेलियों से सम्बन्धित कई कार्यक्रम भी कराये जाते थे |जिनका जवाब देने में ज्यादातर लोग फेल हो जाया करते थे जो की उसका जवाब आपके आसपास ही रहता था |
और आज के समय में भी इस प्रक्रिया को उच्च नौकरी या किसी उच्च पद के चयन के लिए आये अभ्यर्थियो के ऊपर अपनाया जाता हैं और अगर आप आईएस या आईपीएस जैसे एग्जाम दे चुके हैं या किसी ऐसे अभ्यर्थी से मिले हो या आपने खुद इसके लिए इंटरव्यू दिया हो तो आपने गौर किया होगा इंटरव्यू में ऐसे ऐसे सवाल किये जाते हैं जिनको सुनकर एक बार तो व्यक्ति का दिमाग ही चकरा जाता हैं ।

आज कल के समय में तो छोटी से छोटी नौकरी पाने के लिए भी इंटरव्यू लिया जाता है तो फिर आई.ए.एस जैसे उच्च पड़ के लिए अगर इंटरव्यू लिया जाता है तो कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इस इंटरव्यू में कई बार ये सवाल भी किये जाते है शायद जिसकी आपने कभी कल्पना भी नही की होगी क्या किसी परीक्षा में ऐसा भी सवाल पूछा जा सकता हैं । आज हम आपके लिए ऐसे ही अजीबो गरीब सवाल और उनके उत्तर लेकर आये है जिन्हें पढकर आप भी अपनी आई क्यू टेस्ट कर सकते है साथ ही अपनी बुद्धिमत्ता का भी परीक्षण कर सकते हैं ।

सवाल 1 :- लडकी के पास ऐसी कौन सी चीज होती है जो शादी से पहले भी होती है शादी के बाद भी लेकिन शादी वाले दिन नही होती ?

जवाब 1 :- लड़की का सरनेम, जी हां शादी से पहले लड़की का सरनेम उसके पापा का होता है फिर शादी के बाद पति का सरनेम उसका सरनेम हो जाता है।

सवाल 2 :- एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
जवाब 2 :- क्योंकि, वो रात को सोता है।

सवाल 3 :- आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी ?
जवाब 3 :- ये सुनकर मैं बहुत खुश होउगीं और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और पूरे फैमली को भी फिर सेलिब्रेट करूंगी।

सवाल 4 :- औरतों के शरीर पर कहा बाल अछे नही लगते है ?
जवाब 4 :- लडकियों के चेहरे पर बाल अछे नही लगते ।

सवाल 5 :- वो कौन जानवर है जो इंसानों की तरह रो सकता है ?
जवाब 5 :- वो भालू है जो इंसानों की तरह रो सकता है ।

सवाल 6 :- ऐसा कौन सा काम है जिसे करने के बाद लड़कियां ठंडी पड़ जाती है ?

जवाब 6 :- इसका जवाब है शौपिंग करके लड़कियां ठंडी पड़ जाती हैं |


दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 


इस छठी फेल युवक की शानदार अंग्रेजी सुनकर कलेक्टर भी हुए इम्प्रेस, बोले- तुम्हें BPL कार्ड की क्या जरूरत, जानिए लड़के ने क्या कहा ?

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्वरोजगार योजना में लोन का आवेदन करने से पहले गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड बनवाने आए छठी फेल युवक की अंग्रेजी सुन कलेक्टर हैरान रह गए। उन्होंने कहा- तुम इतने अच्छे, स्मार्ट हो और अंग्रेजी भी बोल लेते हो, तुम छठी फेल नहीं हो सकते। झूठ बोले रहे हो, तुम्हारा बीपीएल कार्ड नहीं बनेगा। कलेक्टर बात सुनकर पिता-बेटे आवेदन देकर घर लौट गए। कलेक्टर ने पूछा- कितने पढ़े हो..युवक बोला- आई एम सिक्स स्टैंडर्ड फेल्युअर - मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सतेंद्रसिंह नागरिकों की समस्या सुन रहे थे। बुरहानपुर जिले के इच्छापुर के सुभाष पवार बेटे खुशाल के साथ बीपीएल कार्ड बनवाने का अप्लीकेशन देने आए थे। कलेक्टर और युवक के बीच पढ़ें क्या हुआ सवाल-जवाब... कलेक्टर- तुम्हें क्या जरूरत, अच्छे भले दिख रहे हो। स्मार्ट हो, कितने पढ़े हो तुम ? युवक- आई एम सिक्स स्टैंडर्ड फेल्यूअर। ये सुनकर कलेक्टर हंसने लगे। कलेक्टर-अच्छी-खासी अंग्रेजी बोल लेते हो, झूठ बोल रहे हो कि छठी फेल हो। युवक- द नीड टू कम्यूनिकेशन फ्रीडम स्पीच ऑनली, द डीड नॉट टू अवर क्वालिफिकेशन (संचार और संवाद के लिए किसी योग्यता की जरुरत नहीं होती)। कलेक्टर- नहीं हम नहीं जानते। तुम्हें बीपीएल कार्ड नहीं मिल सकता है।


इसके बाद संयुक्त कलेक्टर एमएल आर्य ने पूछा- इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे बोल पाते हो ? युवक ने कहा - मैं गुजरात की एक मोबाइल कंपनी के कॉल सेंटर में सीनियर सुपरवाइजर था। जहां मैं अंग्रेजी, गुजराती भाषा सीखा। इसके अलावा मेरी क्षेत्रिय भाषा हिंदी, मराठी और अहिरानी बेहतर ढंग से लिख-बोल लेता हूं। इसलिए मैने लंबे समय तक नौकरी की। पढ़ने में मन नहीं लगता तो 2002 में स्कूल छोड़ दी। अहमदाबाद में दो बहनें रहती हैं। उनके यहां रहकर एंब्रायड्री करने लगा। मोबाइल कंपनी के मैनेजर से संपर्क हुआ। उन्हें मेरा संवाद और तरीका अच्छा लगा। मुझे कॉल सेंटर में नौकरी दी। जहां रहकर मैं अंग्रेजी, गुजराती बोलना सीखा। सीनियर सुपरवाइजर बन चुका था। हालांकि, युवक का आवेदन स्वीकार नहीं किया गया और पिता-बेटा दोनों वापस घर लौट गए। पिता सुभाष ने कहा- मेरे पास एक एकड़ ही खेत है। बड़े बेटे का विवाह हो चुका है। तब से खुशाल भी घर लौट आया, क्योंकि दामाद शराबी है और खाने की परेशानी थी। उसे एयरफोर्स से अनाउंसर के लिए नौकरी का ऑफर आया था। खुशाल ने कहा- मुझे बिजनेसमैन बनना है। मैं अकाउंटिंग, वेब ब्लॉग्स जानता हूं। मेरा लक्ष्य बिजनेसमैन बनना है। उसके लिए लोन लेने की तैयारी कर रहा हूं।


दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

आगामी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर


Hello Students, आज हम आपके लिए previous exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण questions बताएँगे, जिसको यदि आप याद कर लेते है, तो ये 100% आगामी exam में आ सकते है। तो दोस्तों इन सभी प्रश्नो को ठीक तरह से याद कर लीजिये। 

1.icc में कब से टेस्ट चैंपियनशिप प्रारम्भ करने की घोषणा की हैं → 2019 से

2.सेतु भारतंम परियोजना कब शुरू की गई → 4 मार्च 2016 को

3.गोल्डन पैन ऑफ़ फ्रीडम पुरुष्कार किस्से संबधित हैं → पत्रकारिता

4.राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सुचना उपराष्ट्रपति किसे देता हाँ → लोकसभा के अध्यक्ष को

5.किस संविधान संसोधन के द्वारा पहली बार प्रस्तावना में संसोधन किया गया → 42 व संविधान संसोधन

6.भारतीय संविधान की विशेषता हैं → एक नागरिकता

7.राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता हैं → 29 जून

8.नेल्सन मंडेला ने किसके विरुद्ध संघर्ष किया → रंगभेद

9.भरतनाट्यम न्रत्य किस राज्य से सम्बधित हैं ? → तमिलनाडु

10.किस मुग़ल शासक का मकबरा भारत में नहीं हैं → जहाँगीर और बाबर का

11.भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह था → आर्यभट्ट

12.महिलाओं के प्रवेश से लेकर चर्चित सबरीमाला मंदिर किस राज्य में स्थित हैं → केरल में

13.संयुक्त राष्ट्र का अत्यधिक महत्पूर्ण निकाय कौनसा हैं → सुरक्षा परिषद

14.भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं → बैरन और नारकोंडम

15.1935 का भारत सरकार अधिनियम की मुख्य विशेषता थी ? → प्रादेशिक सवयतता

16.बिना दुर्ग के एकमात्र सिन्धु नगर कौनसा हैं → चंदुहदो

17.भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लम्बी नदी हैं → गोदावरी

18.भारत के दक्षिण सोर का नाम क्या हैं ? → कैलिमियर पॉइंट

19.दिन -इ इलाही बनाने के मूल उधेश्य था → विश्वबंधुत्व

20.बर्फ पिघलने पर क्या होता हैं → आयतन घट जाता हैं

21.जर्मन सिल्वर में चांदी का क्या प्रतिशत हैं → 0

22.विटामिन a की कमी से होने वाला रोग हैं → रतोंधी

23.लोकसभा व् राज्यसभा में राष्ट्रपति कितने सदस्य मनोनीत कर सकता हैं → 14|

24.विधि के समक्ष समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में हैं → अनुच्छेद 14

25.किस भारतीय ने सबसे पहले नोबेल पुरुष्कार प्राप्त किया → रवन्द्र्नाथ टेंगोर

26.1932 में पुन समझोता का मुख्य बिंदु था → साम्प्रदायिक पंचाट

27.कौनसा नगर गंगा ,यमुना और सरस्वती के तट पर बसा हैं → इलाहबाद

28.आयोडीन की कमी से होने वाला रोग हैं → गलगंड /घेंघा रोग

29.भारत की आर्थिक सलाहकर परिषद के अध्यक्ष हैं → विवेक देवराय|


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद्